अखिलेश दुबे द्वारा साकेत नगर डब्लू-1 स्थित प्लाट संख्या 152 पर बिना स्वीकृत नक्शे के प्लाट पर कब्जा करके अवैध तरीके से किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है। इस पर जल्द ही केडीए का बुलडोजर चलेगा।सचिव ने गुरुवार सुबह 8:30 बजे बताया 15 दिन का अंतिम मौका देते हुए हिदायत दी है कि अगर निर्माण को खुद नहीं हटाया तो केडीए द्वारा निर्माण गिरा दिया जाएगा।