पूरा मामला इस प्रकार है मंगलवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुवा की गांव चितावत फंटे पर अवैध लकड़ी परिवहन करते ट्रक जप्त किया,ड्राइवर के पास लकडी की कोई परिवहन अनुज्ञप्ति नही होने के कारण अवैध परिवहन मे ट्रक को जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यलय तराना लाया गया और ट्रक पर अवैध परिवहन हेतु वन अपराध प्रकरण को पंजीबध्द किया गया।