कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के भूरादौड़ गांव मैं आज सांसद राजकुमार रोत और बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल दोनों ही पहुंचे।गांव में लोकाचार के लिए सांसद और विधायक पहुंचे थे। हम आपको बता दें मृतक मोहन भाभोर नदी में डूबने से गराडिया में मौत हो गई थी।जिसको लेकर सांसद विधायक दोनों ने ही सरकारी योजना का फायदा दिलाने का आश्वासन दिया इस दौरान कहीं ग्रामीण मौजूद रहे