बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था की जायजा लेने के लिए डीएम चंद्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ का शनिवार शाम निरीक्षण किया। जिसमें भीड़ प्रबंधन,सुदृढ़ यातायात,पेयजल,साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं की जांच को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।