जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चबूतरा में लगातार हो रही भारी बारिश और जमीन धंसने से पांच परिवारों के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। अचानक आई इस आपदा ने ग्रामीणों को गहरे संकट में डाल दिया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को स्थानीय स्कूल में अस्थायी तौर पर ठहराया है। यहां उनके लिए भोजन, पानी और रहने का इंतजाम किया गया है।