सुलतानपुर। लम्भुआ तहसील क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में चल रहे गणेश उत्सव के तहत आज गुरुवार, 4 सितंबर को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, भंडारे की तैयारियां सुबह तड़के 4 बजे से ही शुरू हो गई थीं। गांव और आसपास की महिलाएं बड़े उत्साह के साथ पूड़ी बनाने में जुट गईं।