सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शुक्रवार की मध्यरात्रि लगभग 2 बजे एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कुलडोमरी ग्राम पंचायत के मेड़रदह टोले में 40 वर्षीय अंजली देवी अपने कमरे में मृत मिलीं। अंजली के पति शिवशंकर सूरत में रहकर काम करते हैं। घटना के समय वह घर पर नहीं थे।