अशोकनगर शहर के तुलसी सरोवर तालाब में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में होम गार्ड और एसडीआरएफ की टीमों ने बाढ़, सर्पदंश और जल-आपदा से संबंधित विभिन्न राहत एवं बचाव कार्यों का अभ्यास किया। ड्रिल के दौरान एक युवक के डूबने की स्थिति में एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट की मदद से युवक का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।