शनिवार ग्यारसपुर के ग्राम ओलिंजा में 13 वर्षीय किशोर कृष्णा पटेल गाय को बांध रहा था। अचानक रस्सी उसके गले में फस गई और वह फंदा बन गया। परिवार के सदस्यों ने उसे देखा और गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान आधी रात के वक्त उसकी मौत हो गई। रविवार दोपहर 2 बजे उसका पीएम कराया गया। बताया गया कि कृष्णा सागर जिले के ग्राम बाचलौन का निवासी है।।