बुधवार सुबह गरोठ-उज्जैन फोरलेन पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नारियल से भरा हुआ एक ट्रक बरडिया अमरा पुलिया के पास टमाटर लोड कर जा रही एक आईसर वाहन से इतनी जोरदार टकराया इस हादसे में ट्रक चालक मौसम पिता सुभान निवासी जिला भरतपुर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके पुत्र तन्हा का भी गरोठ अस्पताल में इलाज चल रहा है आयशर सवार लोगों को भी चोटें आई है