पलवल में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे- 19 पर पुलिस लाइन के सामने हुआ। बाइक सवार मामा-भांजा होडल से पलवल लौट रहे थे। हादसे में मामा दीपक सिंह की मौत हो गई। जबकि भांजा भोला कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।