बदनावर - प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बदनावर दौरे की हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। इसी माह प्रधानमंत्री मोदी का बदनावर दौरा हो सकता है। वे यहां भेंसोला में विकसीत हो रहे प्रधानमंत्री मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क में उद्योग निर्माण भुमिपूजन आयोजन में शामिल होंगे।