थाना क्षेत्र टहरौली के रौरा में महिला सुमन पत्नी घनाराम राजपूत ने आज रविवार को समय 4 बजे अपना शिकायती पत्र देकर कहा कि साहब वह अपने मकान की सफाई कर रही थी | तभी पड़ोसी के घर के सामने पानी चले जाने से वह गाली गलौज करने लगे | जब मैंने विरोध किया तो लाठी डंडे से मेरे ऊपर हमला कर दिया | जिसके कारण मुझे शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं |