योगी सरकार की सख़्त नीति के तहत आज अलीगढ़ में बुलडोजर चला। थाना क्वार्सी क्षेत्र के महेशपुर फाटक के पास सिंचाई विभाग की राजवाह जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जे किए गए थे। बताया जा रहा है कि ये कब्जे समाजवादी पार्टी शासनकाल से चले आ रहे थे और करीब 4 किलोमीटर लंबाई तक फैले हुए थे। अवैध कब्जों की वजह से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था।