नरहीं थाने की पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 30 लीटर अवैध शराब के साथ उजियार से शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों का नाम विवेक कुमार सिंह सिविल लाइन थाना बक्सर व बब्लू निवासी छोटकी सारीपुर थाना बक्सर है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।