भिंड सांसद संध्या राय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर भिंड होते हुए बंदे भारत ट्रेन ग्वालियर शिवपुरी गुना इंदौर चलाई जाने की मांग की है जिससे लोगों को सुविधा मील इसके साथ ही सांसद संध्या राय ने आज गुरुवार के रोज शाम 5बजे कार्यालय से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सोनी और गोहद रेल्बे स्टेशन के जीर्णोद्धार को लेकर भी चर्चा की