शनिवार को लगभग 7:00 बजे पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन गया के सहयोग से मानपुर स्थित सीताकुंड घाट पर प्रतिज्ञा संस्था द्वारा फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया। यह महा महा आरती बनारस में आयोजित होने वाले गंगा आरती के तर्ज पर पांच निपुण पंडितों के समूह द्वारा कलात्मक रूप से संपन्न किया गया। यह कार्यक्रम संपूर्ण पितृपक्ष के अवधि में 21 सितंबर तक प्रतिद