बेगूसराय में अनाज व्यपारी से साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपये का चूना लगा दिया है. पीड़ित व्यपारी ने साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए पैसे रिकवरी की मांग की है. इस बात की जानकारी साइबर थाना द्वारा गुरुवार की शाम 05:00 बजे मिली. इस संबंध में पीड़ित एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि मैं एक अनाज व्यपारी हूं.