कोचाधामन प्रखंड के बारहमसिया महानन्दा नदी में डूबे युवक का शव सोमवार की सुबह करीब 3 किलोमीटर दूर महीनगांव में नदी किनारे मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक की पहचान मो. सरजहान के पुत्र मो. तौकीर आलम सकिन भवानीगंज के रूप में हुआ है। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।