ईसागढ में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कुरमासा स्थित पंचमुखी गणेश मंदिर में आज भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। गुरूवार को सुबह 10 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और भक्तों ने उत्साह व आस्था के साथ गणपति बप्पा के दर्शन किए। बाहर से आए ब्राह्मणों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक किया गया और 1100 लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया।