भानुप्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत संबलपुर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में वर्षों से गणेश पक्ष में 56 प्रकार के भोग लगाने की परंपरा चली आ रही है।इस दिन भगवान गणेश के मंदिर में 56 तरह के मिष्ठान 11 तरह के फल और पांच तरह के मेवा के साथ 11 किलो लड्डू चढ़ाए जाते हैं।यह परंपरा वर्ष में एक बार की जाती है।जो गणेश पक्ष के होता है।जिस पर आज 56 प्रकार के भोग गणेश जी को लगाए गए।