बंजारी माता के पूजा के अवसर पर कर्वी के सिविल लाइन प्रयागराज रोड में आज गुरुवार की दोपहर 12बजे केशरवानी समाज के लोगों द्वारा लंगर बांटा गया है।आयोजक संतोष कुमार केशरवानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशवानी समाज के लोगों द्वारा बंजारी माता की पूजा का आयोजन किया गया। बंजारी माता की पूजा केशरवानी समाज की सबसे बड़ी पूजा होती है।