गया जिले के गुरुआ प्रखंड अंतर्गत सोमवार को विधायक विनय कुमार यादव ने सुंगरिश एवं बेला गांव की सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और विधायक का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता है। सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी तथा गांवों के विकास की राह और भी आसान होगी।