किशनगंज जिले के दफ्तरी ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की जा रही है।शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर छापेमारी चल ही रहा है।शहर के गांधीचौक,पश्चिमपाली चौक,बंगाल के सिलीगुड़ी में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।100 से अधिक वाहन व 200 सो से अधिक अधिकारी इस छापेमारी में शामिल थे। इस तरह की छापेमारी से लोगों में काफी हरकम का माहौल देखा गया।