कोटेश्वर बांध से एक दिन पहले कई 666 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया था। उसका असर हरिद्वार में भी देखने को मिला। हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा नदी चेतावनी स्तर से पार बह रही है। गुरुवार सुबह गंगा का जलस्तर 293.10 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि एक दिन पहले ही बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन पहले से ही अलर्ट है। जलस्तर पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।