विकासखंड की ग्राम पंचायत बसैत में बीती रात एक मजदूर का मकान गिर गया।यह हादसा गुरुवात रात 3 बजे हुआ दो दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण राधेश्याम दिवाकर के मकान की लकड़ी की छत धराशाई हो गई।मकान के मलबे में उनकी गृहस्थी का सारा सामान, अनाज, चूल्हा और बर्तन दब गए।राधेश्याम ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषड़ करते......