शहर के माली मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर आयोजित किया जा रहे तीन दिवसीय धार्मिक महोत्सव के पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसको लेकर सामूहिक रूप से किया जा रहे इस आयोजन के पहले रोज शहर के मुख्य मार्ग बाजार होकर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली। बताया गया है कि इस धार्मिक अनुष्ठान का 15 अप्रैल को समापन होगा।