ज्योलीकोट में गणेश महोत्सव का आयोजन कर रही संस्था के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कोटलिया ने ग्रामीण मेधा को सम्मानित किया है। उन्होंने निजी स्तर पर छात्रा वंशिका आर्या तथा प्रियंका भट्ट को लैपटॉप और टैब उपहार स्वरूप भेंट किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की है कि भविष्य में भी गांव के मेधावियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए उनके प्रयास जारी रहेंगे।