कटनी: जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल प्रकरण जुड़ा है बहोरीबंद की पूर्व थाना प्रभारी और वर्तमान में सिहोरा खितौला थाना प्रभारी अर्चना जाट के पति नरेंद्र जाट से। आरोप है कि नरेंद्र जाट अपनी पत्नी के पद का रौब दिखाते हुए कार एजेंसी में महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ करता रहा।