कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेढ़ी चौराहे पर मंगलवार रात 9 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब नशे में धुत एक युवक वहां मौजूद दुकानदारो को परेशान करने लगा,उनका सामान बाहर फेंक दिया,सब्जी ठेले को भी पलटा दिया, गुस्साए कुछ अज्ञात लोगों ने उक्त युवक के साथ भी मारपीट कर दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को इलाज के लिए भेजा।