निकटवर्ती भानीसरिया में स्थित एक खेत में कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रघुवीर सिंह पुत्र लिछमण सिंह राजपूत अपने ताऊ के खेत में रखवाली करता था। शुक्रवार रात 10 बजे करीब नील गाय को घेरने गया था। इसके बाद रात को पानी पीने के लिए कुंड पर गया तो पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया।