गांव तरकावाला के नजदीक शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, अकाल एकेडमी की स्कूल बस बारिश के दौरान सामने से आ रही बस को साइड देते समय सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसा तेज बारिश के बीच हुआ, जिससे सड़क फिसलन भरी हो गई थी।