पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के इसराना गांव में शनिवार सुबह 8 बजे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोहसिन के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला था। मृतक की मां ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस को दी शिकायत में मोहसिन की मां अफसरी ने बताया कि मोहसिन पिछले डेढ़ साल से घर से बाहर रहता था।