बिधुत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम इकाई फतेहपुर क़ी बैठक आगामी 6 सितंबर को फतेहपुर के एक निजी रिजॉर्ट में सम्पन्न होगी. इसी बिषय पर बुधवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर ने कहा बैठक दौरान पेंशनर्ज क़ी समस्याओ को सरकार तक पहुंचाने क़ी रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों क़ी जरूरतों को पूरा करने क़ी भी मांग क़ी जाएगी.