आऊ से कल रवाना होगा रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों का जत्था। आऊ कस्बे में श्री राम चौक पर पोस्टर का किया विमोचन। माजीसा संघ लगातार आठवीं बार होगा रामदेवरा के लिए रवाना। 25 अगस्त को रामदेवरा पहुंचेगा संघ, बाबा रामदेव के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की करेंगे कामना। पोस्टर विमोचन के दौरान भाजपा नेता रवि सेन, प्रकाश लखारा, जसराज सोनी रहे मौजूद।