देलवाड़ा और खमनोर के 40 सरकारी स्कूलों में 'फ्यूचर रेडीनेस लैब्स' शुरू, बच्चे सीखेंगे AI और कोडिंग। राजसमंद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होंगे। नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पहल पर, देलवाड़ा और खमनोर ब्लॉक के 40 सरकारी स्कूलों में 'फ्यूचर रेडीनेस लैब्स' शुरू की गई हैं। इन लैब्स में बच्चों को डिजिटल।