आंवला तहसील क्षेत्र के गांव भीमलौर रसूलपुर निवासी विधवा महिला का लगातार हो रही बारिश से कच्चा मकान ढह गया और घरेलू सामान मलबे में दब गया।ग्राम भीमलौर रसूलपुर की विधवा महिला सुशीला प्रजापति ने मंगलवार को सुबह 10:00 बजे बताया कि चार दिन से लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से मेरा कच्चा मकान गिर गया।