गोशालाओं के अनुदान वितरण दिशा-निर्देशों में व्यावहारिक संशोधन की मांग को लेकर टिब्बी गौशाला विकास समिति अध्यक्ष रविन्द्र रिणवां के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम यहां एसडीएम सत्यनारायण सुथार को ज्ञापन दिया। सौंपे गए ज्ञापन में अनुदान को पूर्व की तरह दो किस्तों में देने, अनुदान का भुगतान समय पर करने, आवेदन अवधि को बढ़ाने आदि मांगे शामिल हैं।