सरगुजा में हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति ने बैठक बुलाकर केते एक्सटेंशन परियोजना का विरोध किया। समिति का कहना है कि राजस्थान सरकार की खनन योजना से हसदेव जंगल के लाखों पेड़ों की कटाई होगी, जिससे पर्यावरण और आदिवासी जीवन दोनों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।