सैयदराजा थाना के चर्चित वसूली कांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरक्षी सत्येंद्र यादव के भाई सिपाही धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पूर्व ही धर्मेंद्र यादव को विभागीय जांच के चलते लाइन हाजिर किया गया था। एएसपी के मुताबिक आदेश के बाद सैयदराजा थाना के प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने सोमवार दोपहर कार्रवाई करते हुए धर्मेंद्र को जेल भेजा है।