पीड़िता वती ने बेलाताल स्थित विश्वरी बीज भण्डार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वती ने बताया कि उनकी पांच बीघा मूंगफली की फसल खरपतवार नष्ट करने के लिए खरीदी गई दवा छिड़कने के बाद पूरी नष्ट हो गई। आरोप है कि दुकानदार ने गलत दवा दे दी और फसल के नुकसान पर धमकी दी। उसने कार्रवाई की मांग की हम