स्पेशल स्टाफ और पश्चिम विहार ईस्ट थाना की ज्वाइंट पुलिस टीम में 12 गैंबलर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 42 हजार रुपए के अलावा गैंबलिंग में इस्तेमाल सामान भी जप्त किया गया है। पीरागढ़ी कैंप के ई ब्लॉक में छाला मारके इन्हें पकड़ गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक, शाहीद, अमित, सुनील, मानव, हरजीत, रिंकू, सुरेंद्र, अखिल, रॉकी, राजीव शर्मा के रूप में हुई है।