आपदा में आपदा श्रीनगर निवासियों को दहशत में डाले हुए हैं। चौतरफा आपदा की मार झेलत से गढ़वाल में श्रीनगर क्षेत्र में भारी बरसात के साथ ही रेलवे लाइन का निर्माण कार्य भी आपदा को न्योता दे रहा है टीचर्स कॉलोनी श्रीनगर के कई मकान सुरंग के कारण चटक गए हैं एक दो बरसात हुई तो मकान धराशाई हो सकते हैं।