सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे बाबरी थाना पुलिस ने बताया कि 6 सितंबर को बाबरी-भंदौडा मार्ग पर बाइक सवारों द्वारा भंदौडा निवासी महिला से मोबाइल छीने जाने की घटना हुई थी। पुलिस ने बताया कि वारदात में 3 बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया है, जिनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई एक बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।