सलैया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कर्मडीह गांव जाने वाली कच्ची सड़क से 120 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई समकालीन अभियान के तहत की गई।