शुक्रवार को शाम पाँच बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना बिलासपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली , जिसके बाद पुलिस द्वारा डाम कॉलोनी खर्रा के पास छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने तीन लोगों को मौके से पकड़ा है। तीन अन्य आरोपी भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2500 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और छह मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।