श्योपुर। श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पडौसी राज्य राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बीते दिनो आई बाढ़ के बाद बाढ़ प्रभावित लोगो के लिए राहत सामग्री को रवाना किया है। इस मौके पर विधायक बाबू जंडेल ने बताया कि एक पडौसी जिले की मदद करना दूसरे पडौसी जिले का कर्तव्य है जिसे हम निभा रहे हैं,