कोतवाली नगर क्षेत्र के,राजघाट स्थित सई नदी पर गणेश विसर्जन के अवसर पर,जिला प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच,गणपति मूर्ति विसर्जन समारोह का के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा भव्य पंडाल लगवाया गया था।इस पंडाल से सई नदी में सैकड़ो मूर्तियां मौजूद विधायक के सहयोगियों द्वारा उपस्थित होकर विसर्जित करवाई गई हैं।