बागोरिया गांव में जाट समाज के दो पक्षों में प्लॉट विवाद को लेकर लाठी-भाटा जंग हो गई।झगड़े में स्त्री-पुरुष सहित 11जनें लहूलुहान हो गए।बुधवार शाम 5बजे मिली जानकारी कि घायलावस्था में सभी को उप जिला अस्पताल भोपालगढ़ लाया गया,जहां पुलिस की मौजूदगी में नर्सिंग ऑफिसर महेन्द्र गोदारा,राधेश्याम गोदारा,राजेश कटानिया एवं डॉ.सुरेंद्र वर्मा की देखरेख में उपचार किया गया।