गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी को शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से 27 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे थाना लालबर्रा परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार, थाना प्रभारी, शांति समिति सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु सहित 25 से 30 लोग उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित लोगों ने आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने पर जोर दिया।